दृष्टिबाधित खिलाड़ियों के लिए देश में ऑनलाइन क्लासीफिकेशन सॉफ्टवेयर लांच


लखनऊ। दृष्टिबाधित खिलाड़ियों के हित के लिए काम करने वाली संस्था इंडियन ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने आनलाइन क्लासीफिकेशन सॉफ्टवेयर लांच किया। वैसे ये सॉफ्टवेयर अभी तक इंटरनेशनल ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन ही इस्तेमाल कर रहा था। 
अब इस सॉफ्टवेयर का देश में खिलाड़ियों के लिये भी उपयोग होगा। इससे खिलाड़ी अपनी आँखों का टेस्ट करवाकर रिपोर्टस् सॉफ्टवेयर में अपडेट करेंगे। वहीं भारत में बैठे डॉक्टर एवं क्लासीफायर (अंतर्राष्ट्रीय लाइसेंस होल्डर) खिलाड़ियों को सॉफ्टवेयर द्वारा प्रमाणित करके राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए सहमति देंगे।


इस अवसर पर डेविड अबसोलॉम (इंडियन ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव एवं इंटरनेशनल ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के एशिया के चेयरमैन), मुनव्वर अंज़ार (अंतर्राष्ट्रीय जूडो रेफरी एवं संयुक्त सचिव, इंडियन ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने लखनऊ से और श्रीमती राधिका भरतराम (चेयरमैन इंडियन ब्लाइंड स्पोर्टस् एसोसिएशन), श्रीमती दीपा मलिक (खेल रत्न अवार्डी एवं अध्यक्ष, पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया) व केसी पाण्डेय (इंडियन ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने दिल्ली में बैठकर तथा डॉ.स्वाति जैन ने लंदन से इस सॉफ्टवेयर का उद्घाटन किया तथा सॉफ्टवेयर के बारे में पदाधिकारियों को विस्तार से जानकारी दी।

Comments